Madhya Pradesh Post metric scholarship form 2022-23

वर्ष 2022-23 के लिए सत्र के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति फॉर्म स्कॉलरशिप पोर्टल पर चालू हो गया है जोकि MPTASS वेबसाइटhttps://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS पर आवेदन किए जाएंगे इस साइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा इससे पिछले वर्ष कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का स्कॉलरशिप आवेदन एमपी स्कॉलरशिप 2.0 के माध्यम से हुआ था लेकिन इस साल जो फर्स्ट ईयर के छात्रों के आवेदन MPTASS के माध्यम से होना है आपको बता दें कि अभी MPTASS पर केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विद्यार्थी ही फॉर्म भर भरने के आदेश है अभी ओबीसी का Confirm आदेश नहीं हुआ है लेकिन अगर यूनिवर्सिटी MPTASS का निर्देश देती है तो नीचे मैं mptass पर फॉर्म कैसे भरें पूरी जानकारी दी गयी है

ओबीसी के छात्रों को एक बार अपनी यूनिवर्सिटी में संपर्क करना चाहिए उसके बाद ही उनको एमपी ट्रांसपोर्ट एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 दोनों में से एक पोर्टल पर फॉर्म भरना चाहिए अगर बात करें एससी व एसटी छात्रों की तो MPTASS पर  फॉर्म भर सकते हैं फॉर्म भरने की प्रक्रिया नीचे दी गई है



MP SCHOLARSHIP ONLINE FORM 2023

सबसे पहले छात्र को अपना प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार कार्ड में आपके मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है जिससे ओटीपी भेज कर आप रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे

नीचे एक लिंक है जिससे कि आप पूरी प्रक्रिया को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं उसमें पूरा डिटेल्स बताया गया है कैसे फॉर्म भरना है जो कि MPTASS की वेबसाइट पर डला हुआ है

आपको बता दें कि MPTASS PORTAL की शुरुआत एससी और एसटी विद्यार्थियों के लिए की गई थी लेकिन इस साल ओबीसी फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों का भी इसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है

MP Scholarship 2023 Registration process

  • सबसे पहले निचे दी गयी लिंक से पोर्टल खोले 
  • पोर्टल पर ऑनलाइन सेवाएं पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने यूजर आईडी और पासवर्ड दिखाई देगा और नीचे लिखा रहेगा नया हितग्राही पंजीयन करें उस पर क्लिक करें
  •  पंजीयन करने के लिए अपने आधार का पूरा विवरण डालें 
  • अपना मूल निवासी का पता डालें और अपने मोबाइल नंबर संबंधित अन्य जानकारी भरें साथ में आपका आई 
  • और अब जाति का प्रमाण पत्र के क्रमांक वहां पर इंटर करें और सबमिट करदे 


एमपी स्कॉलरशिप 2022-23 आवश्यक दस्तावेज (DOCUMENTS)

आधार कार्ड

आय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

मूल निवासी प्रमाण पत्र

फीस रसीद

पिछले वर्ष की मार्कशीट

बैंक पासबुक

पासपोर्ट साइज फोटो


आवेदन करने की पूरी प्रोसेस नीचे दी गई पीडीएफ में हर एक स्टेप को इमेज के साथ दिखाया गया है जिससे कि आप आसानी से अपना स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं डाउनलोड पीडीऍफ़ 

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे MPTASS


F&Q-MP SCHOLARSHIP 2022-23

Q-1 एमपी ट्रांसपोर्ट पर कौन आवेदन कर सकते हैं

Ans-फर्स्ट ईयर के छात्र आवेदन कर सकते हैं


Q-2 स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए फीस कितनी लगेगी

Ans-एमपी स्कॉलरशिप आवेदन करना निशुल्क है


Q-3 क्या ओबीसी के छात्र भी MPTASS पर  फॉर्म भर सकते हैं

Ans-एमपी ट्रांसपोर्ट पहले एसटी और एससी छात्रों के लिए ही बना था लेकिन इस वर्ष इस पर ओबीसी के छात्र भी फॉर्म भर पाएंगे इसके लिए एक बार छात्रों को अपनी यूनिवर्सिटी में संपर्क करना चाहिए


Q-4 एमपी स्कॉलरशिप 2023 आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है

Ans-अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है


tag-MP Post Metric Scholarship Form 2022 – 2023/mp scholarship  

ALSO READ-